Batting first, Delhi scored 154 runs at the loss of 6 wickets in the ongoing Rajasthan Royals vs Delhi Capitals match. Today all the bowlers were seen in good rhythm from Rajasthan side, but now this team seems to be faltering from the beginning in the batting. Because at this time both the openers of Rajasthan have lost their wickets one after the other.First Liam Livingstone, who could only score 1 run and fell victim to Avesh Khan in the very first over. On the other hand, young batsman Yashasvi Jaiswal, who had shown good batting in the last match, but today once again lost his wicket while batting poorly.
राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आज 6 विकेट्स के नुक्सान पर 154 रन्स बनाये है। आज राजस्थान की तरफ से सभी गेंदबाज़ अच्छी लय में नज़र आये थे मगर वही अब बल्लेबाज़ी में ये टीम शुरुवात से ही लड़खड़ाते हुए नज़र आ रही है। क्युकी इस वक़्त राजस्थान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने एक के बाद एक अपनी विकेट गवाई है। पहले लियाम लिविंगस्टोन जो 1 रन ही बना सके और पहले ही ओवर में आवेश खान का शिकार हो गए। वहीं दूसरी और युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जैस्वाल जिन्होंने पिछले मुकाबले में अच्छी बल्लेबाज़ी कर के दिखाई थी मगर आज एक बार फिर से ख़राब बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी विकेट गवां बैठे है।
#IPL2021 #DelhiCapitals #RajasthaRoyals